इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- फोटो-7 उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी जसवंतनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जसवंतनगर की ब्लॉक कार्यकारिणी का त्रिवार्षिक अधिवेशन सोमवार को संपन्न हुआ। अधिवेशन में निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में गौरव पाठक, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामजनम सिंह भदौरिया, मंडलीय उपाध्यक्ष अहसान अहमद को नियुक्त किया गया। सभी सदस्यों की उपस्थिति में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई। चुनाव परिणामों में राजेश जादौन को फिर से ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में चुना गया, जबकि रईश अहमद अंसारी को महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। उपाध्यक्ष पद पर लाली देवी, श्रीकृष्ण, राजकिशोर गुप्ता, ...