विकासनगर, मार्च 8 -- जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की विकासनगर का एक दिवसीय अधिवेशन शनिवार को राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल हरबर्टपुर में संपन्न हुआ। अधिवेशन के प्रथम सत्र में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी आयोजित की गई, जबकि दूसरे सत्र में ब्लॉक कार्यकारिणी का चुनाव कराया गया, जिसमें दुर्गा चौहान लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। प्रथम सत्र में अधिवेशन को संबोधित करते हुए जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा कि शिक्षकों का मूल दायित्व शिक्षण है, लेकिन शिक्षकों को शिक्षण से अलग कार्यों में लगाया जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों से सिर्फ शिक्षण ही कराया जाना चाहिए। पूर्व जिलाध्यक्ष अनंत सोलंकी ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षण का समावेशी माहौल बनाना शिक्षकों दायित्व है, लेकिन ...