पौड़ी, मार्च 6 -- जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने पदोन्नति करने सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग उठाई है। संघ ने जिलाशिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा से मुलाकात कर जल्द समस्याएं हल करने की मांग की है। जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा से मुलाकात करते हुए संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जूनियर अध्यापकों और सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर पिछले लंबे समय से पदोन्नति की मांग की जा रही है लेकिन पदोन्नतियां नहीं होने से शिक्षकों में नाराजगी बनी हुई है। कहा कि शिक्षकों को चयन व प्रोन्नत वेतनमान का लाभ व स्थाईकरण के प्रकरणों को जल्द हल किया जाए। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने डीईओ से आदर्श जूनियर हाईस्कूलों में रिक्त प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों के पदों को भरने, शिक्षकों के लंबित समायोजन प्रस्तावों पर उचित कार्रवाई करते हुए शिक्षको...