चम्पावत, मई 12 -- पाटी। पाटी ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल बिसारी में बाल सरकार का गठन किया गया। करन प्रधानमंत्री, मीनाक्षी व आयुष स्वास्थ्य मंत्री, अनामिका व कार्तिक प्रार्थना मंत्री, हर्षित व विनोद भोजन मंत्री, प्रियांशु जल मंत्री, नैतिक व नेहा अनुशासन मंत्री, भावेश व भावना उद्यान व पयार्वरण मंत्री, दियांश व प्रवीन खेल विभाग मंत्री और करन व तनुजा को चिकित्सा मंत्री मनाया गया। प्रधानाध्यापिका सुशीला जोशी ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। शिक्षक रवीश पचौली ने बताया कि अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए बाल सरकार का गठन किया गया है। यहां लता गहतोड़ी, गोविंद पचौली, जानकी, रजनी, रेखा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...