सहारनपुर, जून 18 -- सहारनपुर। दो से छह जून तक झांसी में आयोजित जूनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जनपद के चार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी राहुल चोपड़ा ने बताया कि दुष्यंत ने 60-63 किग्रा वर्ग में रजत पदक, अभय प्रताप ने 66-70 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक,आयुष प्रताप ने 54-57 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक और आर्यन प्रजापति ने 46-48 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। सहारनपुर बॉक्सिंग संगठन के अध्यक्ष अमित जैन ने खिलाड़ियों को एक-एक किलो उच्च गुणवत्ता वाला ग्लूकोज भेंट कर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की यह मेहनत और लगन आने वाले समय में और बड़ी उ...