लातेहार, अगस्त 2 -- चंदवा, प्रतिनिधि। बीएफसी के तत्वावधान में प्रखंड के बोदा खेल मैदान में आयोजित बीएफसी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीएनटी बाघा बनाम जूनियर स्टार हरिहरपुर के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में जूनियर स्टार हरिहरपुर ने बीएनटी बाघा को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। विजेता व उप विजेता टीमों को अतिथियों ने ट्राफी व नगद पुरस्कार प्रदान का सम्मानित किया। इसके पूर्व सामूहिक राष्ट्रगान के साथ फाइनल मुकाबले की शुरुआत की गई। मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजीत उरांव, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश गंझू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष अंकित तिवारी, छात्रा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र भगत, जीटीपीएस के प्राचार्य हिमांशु सिंह, बबलू राही, मो. साजिद खा...