मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जूनियर शिक्षकों से अब सीनियर शिक्षकों का वेतन कम नहीं होगा। लंबे समय के इंतजार के बाद जिले में इसपर कार्रवाई की गई है। दिसम्बर में निकाले गए उपसचिव के आदेश के आलोक में इसपर डीपीओ स्थापना ने मंगलवार को प्रक्रिया शुरू की। सभी बीईओ को जूनियर के अनुरूप सीनियर शिक्षकों का मूल वेतन निर्धारण करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षकों की सेवा पुस्तिका को संधारित कर साक्ष्य के साथ 15 दिनों में जमा करने का निर्देश मिला है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के लखन लाल निषाद ने कहा कि सालों से इसकी मांग की जा रही थी। सैकड़ों शिक्षक सीनियर होते हुए भी जूनियर से कम वेतन पा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...