संतकबीरनगर, जून 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सचिवों के विवादास्पद स्थानांतरण के बाद अब एडीओ पंचायत के प्रभार पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। एडीओ पंचायत को जिला मुख्यालय अटैच किया जा रहा है, वहीं जूनियर सचिवों को एडीओ पंचायत का प्रभार सौंप दिए जाने से असमानता की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है। जिले में एडीओ पंचायत की ब्लॉक के अनुसार उपलब्धता कम है। 9 विकास खंडों में 6 एडीओ पंचायत मौजूद हैं। एक एडीओ पंचायत का सिद्धार्थनगर जिले से स्थानांतरण होकर जिले में आगमन हो रहा है। ऐसे में सात एडीओ पंचायत जिले में उपलब्ध हो जाएंगे। शासनादेश के अनुसार यदि जिले में एडीओ पंचायत की कमी है तो सटे ब्लॉक के एडीओ पंचायत को प्रभार दिया जा सकता है अथवा संबंधित विकास खंड के सबसे वरिष्ठ ग्राम पंचायत अधिकारी को एडीओ पंचायत का प्रभार दिया जा ...