रुद्रपुर, फरवरी 17 -- सितारगंज, संवाददाता। राजकीय जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक स्तरीय चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री सहित सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। अध्यक्ष पद पर साधुराम वैश और महामंत्री पद पर बिजन बिहारी राय मनोनीत हुए। बीआरसी सभागार में सोमवार को आयोजित त्रैवार्षिक अधिवेशन में चुनाव प्रभारी प्रमोद कुमार और नैनीराम गंगवार की देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। विभिन्न पदों पर उम्मीदवार शिक्षकों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। कुछ वरिष्ठ शिक्षकों ने सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन करने के लिए रायशुमारी का सुझाव दिया। इसके बाद विचार-विमर्श कर साधुराम वैश को अध्यक्ष, बिजन बिहारी राय को महामंत्री, अंसार अहमद को कोषाध्यक्ष, अरुणा गौतम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कृष्ण चंद्र को वरिष्ठ संयुक्त मंत्री मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष कुंवरपाल सिंह...