कौशाम्बी, दिसम्बर 9 -- डीएम डॉ. अमित पाल ने मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्का फतेहपुर एवं आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्ध नाराजगी जाहिर करते हुए दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। डीएम के तल्ख तेवर देख बीएसए ने प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया तो वहीं डीपीआरओ ने सफाई कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए विद्यालय की सफाई प्राथमिकता के आधार करने का निर्देश दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विद्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई की स्थिति ठीक नही मिली। इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी को साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति ठीक प...