कौशाम्बी, अगस्त 5 -- बीआरसी कौशाम्बी के जूनियर विद्यालय म्योहर में सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। इस दौरान उन्हें जूडो, कराटे की जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी सोमवार को 7:45 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय म्योहर पहुंचे। उन्होंने विद्यालय में प्रार्थना करवाई। इसके बाद बच्चियों को आत्म सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय एमडीएम एवं छात्र संख्या को भी देखा। प्रधानाध्यापक मोहनलाल, , सहायक अध्यापक अर्चना चौरसिया, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...