कौशाम्बी, अप्रैल 15 -- नए शिक्षण सत्र में बच्चों के स्कूल जाने के लिए प्राथमिक व जूनियर विद्यालय म्योहर के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली निकाला। रैली की अगुवाई नोडल अधिकारी डीएसओ मंगेश कुमार मौर्य ने किया। मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहनलाल एवं नोडल अधिकारी मंगेश मौर्य की अगुवाई में प्राथमिक व जूनियर प्राथमिक विद्यालय म्योहर के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान रैली निकाला। इस दौरान बच्चे एवं शिक्षक स्कूल चलो अभियान के नारे लगाते हुए गांव व मजरों में भ्रमण किया। इस दौरान तीन से 14 साल के बच्चों को विद्यालय में पंजीयन कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। रैली में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलराम सिंह, एसएमसी अध्यक्ष व सदस्यों ने भी सहयोग करते हुए सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन के लिए जागरूक किया। रैली में प्रधानाध्यापक मनो...