कौशाम्बी, मार्च 1 -- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय म्योहर के छात्र कृष्ण कुमार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया। उन्होंने परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की तो विद्यालय के शिक्षकों व परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षकों ने उसका मुंह मीठा कराते हुए सफलता पर बधाई दी है। राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित परीक्षा का परिणाम 28 फरवरी को घोषित हुआ। परिणाम आने के बाद पता चला कि उच्च प्राथमिक विद्यालय म्योहर के कक्षा आठ के छात्र कृष्ण कुमार ने पंद्रहवीं रैंक हासिल की है। इसकी जानकारी होते ही विद्यालय के शिक्षकों व परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रधानाध्यापक मोहन लाल ने बताया कि बच्चे बहुत होनहार हैं। बच्चों की प्रतिभा को नई दिशा देने का काम विद्यालय के शिक्षकों ने किया है। छात्र की इस सफलता के लिए उसकी मेहनत व वि...