कौशाम्बी, जुलाई 21 -- मंझनपुर, संवाददाता। बीआरसी कौशाम्बी के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को जूनियर विद्यालय म्योहर का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले सुबह पौने आठ बजे बीईओ म्योहर उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। बच्चों के साथ खड़े होकर प्रार्थना करवाया। प्रार्थना के बाद उन्होंने सभी बच्चों को नियमित स्कूल आने के प्रति जागरूक करते हुए शिक्षकों को शिक्षण कार्य के प्रति जरूरी निर्देश दिया। प्रधानाध्यापक मोहनलाल से एमडीएम के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बच्चों की उपस्थिति 95 फीसदी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसे और बढ़ाएं और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। इस मौके पर विद्यालय के सहायक अध्यापक अर्चना चौरसिया, फरहाना परवीन, पूनम कुशवाहा, प्रदीप कुमार समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...