कौशाम्बी, फरवरी 17 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के गौरा रोड स्थित हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज में सोमवार को वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर धमाल मचाया तो विदाई समारोह में सभी की आंखें नम हो गईं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद भरवारी की अध्यक्ष कविता पासी व विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र केसरवानी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। इस मौके पर प्रबंधक ने कहा कि कठिन परिश्रम और लगन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। मुख्य अतिथि कविता पासी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस बीच छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिनकर खूब तालियां बजीं। जूनियर्स ने सीनियर्स को नम आंखों से विदाई दी। इस मौके प...