आगरा, सितम्बर 29 -- ताजनगरी के जूडो कोच लालकृष्ण बघेल को 4 से 9 अक्तूबर तक लीमा (पेरू) में होने वाली जूनियर वर्ल्ड जूडो चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया गया है। प्रतियोगिता में भारतीय टीम की ओर से नौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टीम के मुख्य कोच के रूप में लालकृष्ण प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के पदक विजेता प्रदर्शन के लिए मेहनत करेंगे। टीम में शामिल लालकृष्ण की शिष्या शाहीन दरजादा (57 किग्रा) भारत की सबसे प्रबल पदक दावेदार मानी जा रही हैं। उन्होंने इस वर्ष जूनियर एशियन जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। कोच बनने पर जिला जूडो संघ के सचिव टीडी भास्कर, अध्यक्ष डॉ. अशोक रैना, जूडो कोच रूपकृष्ण बघेल ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...