फरीदाबाद, अगस्त 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। 16वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता कपिल बैंसला ने जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य तय किया है। अगले माह दिल्ली में आयोजित होने वाली जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप को लेकर कपिल इन दिनों अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। सोमवार को फरीदाबाद पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने कार्यालय पर उन्हें सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। पलवल के गांव मुनीरगढ़ी निवासी और 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत को जूनियर श्रेणी में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले युवा निशानेबाज कपिल बैंसला बीए सेकंड ईयर के छात्र हैं। उनका परिवार ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ा है। उनके पिता सुभाष किसान हैं। कपिल ने...