महाराजगंज, दिसम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सांसद खेल स्पर्धा के तहत जिला स्टेडियम में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाा क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी ने किया। प्रतियोगिता का पहला मैच जूनियर वर्ग पनियरा और सिसवा के बीच खेला गया। जिसमें सिसवा की टीम 1-0 से विजयी होकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच सदर महराजगंज को वॉक ओवर मिल गया। जूनियर वर्ग का फाइनल मैच सदर व पनियरा के बीच खेला गया। जिसमें सदर की टीम 3-0 से विजयी होकर प्रतियोगिता की फाइनल टीम बनी। इसी प्रकार प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग का पहला मैच सदर महराजगंज और जहदा के बीच खेला गया। जिसमें सदर की टीम ने 3-0 से विजयी होकर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच फरेन्दा और जहदा के बीच खेला गया। जिसमें फ...