बिजनौर, जुलाई 5 -- अफजलगढ़। सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बाबा बंदा सिंह तथा सीनियर वर्ग में अकाली फूला सिंह हाऊस ने प्रथम स्थान हासिल करके परचम लहराया। अफजलगढ़ से सटे गांव अगवानपुर स्थित मीरी पीरी खालसा अकादमी में विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए सामान्य ज्ञान और विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों को बाबा हरि सिंह नलुआ, बाबा दीप सिंह, बाबा बंदा सिंह बहादुर तथा अकाली फूला सिंह हाऊसों में बांटा गया था। विद्यालय की अध्यापिका मोनिका और ज्योति कौर द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता के नियम समझा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे गए तथा विद्यार्थियों द्वारा पूरी सूझबूझ और हर्षोल्लास के साथ प्रश्नो के उत्तर दिए गए। सादगी क...