बिजनौर, जुलाई 20 -- कोतवाली देहात। केएस चिल्ड्रेंस एकेडमी में इंटर हाउस इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के चारों हाउस एयर, अर्थ, फायर एवं वॉटर ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शनिवार को इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग का विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रहा। निर्णायक की भूमिका ज्योति शर्मा एवं संजय ने निभाई, जबकि मंच संचालन मानसी अग्रवाल द्वारा किया गया। जूनियर वर्ग में फायर हाउस प्रथम, एयर हाउस द्वितीय एवं वॉटर हाउस तृतीय स्थान पर रहा। वहीं सीनियर वर्ग में वॉटर हाउस प्रथम, फायर हाउस द्वितीय एवं एयर हाउस तृतीय स्थान पर रहा। एयर हाउस की इंचार्ज शिवानी चौधरी, अर्थ हाउस की इंचार्ज पारुल मेहरा, फायर हाउस की इंचार्ज रेणुका गौतम तथा वॉटर हाउस की इंचार्ज ज्योति शर्मा रहीं। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ...