नई दिल्ली, मई 28 -- सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को देश के दिग्गज वकीलों को एक सलाह दी है। पीठ ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अपने-अपने केस में बहस नहीं करनी चाहिए। इसकी जगह जूनियर वकीलों को मौका देना चाहिए। न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने कहा कि अवकाशकाल में जूनियर वकीलों को आगे आने का अवसर मिलना चाहिए। पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं मुकुल रोहतगी, अभिषेक मनु सिंघवी और नीरज किशन कौल से स्पष्ट रूप से कहा, "इन आंशिक कार्य दिवसों के दौरान वरिष्ठ वकीलों को बहस नहीं करनी चाहिए।" नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के आदेश के खिलाफ दायर की गई एक याचिका के दौरान एक जूनियर वकील सुप्रीम कोर्ट की पीठ के समक्ष पेश हुए। इस दौरान वकील ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए सुनवा...