जमशेदपुर, मई 17 -- एआईएफएफ अंडर-15 जूनियर लीग 2024-25 के फाइनल राउंड की शुरुआत शुक्रवार को जबरदस्त अंदाज़ में हुई, जिसमें बेंगलुरु एफसी और ईस्ट बंगाल ने गोलों की बारिश कर शानदार जीत दर्ज की।बेंगलुरु एफसी ने आरकेएम फुटबॉल अकादमी को 22-0 से रौंद दिया, जो टूर्नामेंट के सबसे बड़े स्कोरों में से एक है। श्रेयस पाटिल, ऋषिकेश चरण और अर्विद्रियन लाटो ने हैट्रिक लगाई और विपक्षी डिफेंस को पूरी तरह धराशायी कर दिया। वहीं, ग्रुप ए के एक अन्य रोमांचक मुकाबले में ईस्ट बंगाल ने रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स को 6-4 से हराया। सिसिर सरकार की हैट्रिक और अंतिम मिनटों (88वें और 90 1वें) में आए दो गोलों ने कोलकाता की टीम को जीत दिलाई। मुंबई सिटी एफसी ने श्रीनिधि डेक्कन एफसी को 3-0 से हराया, जबकि एफसी गोवा ने मोहन बागान सुपर जायंट्स को 2-1 से कड़े मुकाबले में पराजि...