सहरसा, मई 20 -- कहरा, एक संवाददाता। लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में बनगांव स्थित गोसाई जी कुटी परिसर में रविवार के रात आयोजित प्रथम बिहार राज्यस्तरीय जूनियर लगोरी (बालिका) प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने कीड़ा भारती को बेस्ट ऑफ थ्री के मुकाबले में दो - एक से पराजित कर ख़िताब अपने नाम किया । फाइनल मुकाबले का उद्घाटन लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष दीपक ठाकुर, सचिव रणधीर कुमार, क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी, मंत्री अमित ठाकुर, उपाध्यक्ष रौशन सिंह धोनी, प्रांत मंत्री अमित ठाकुर भाजपा नेत्री लाजवंती झा, रमण झा,अर्जुन चौधरी, ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए दीपक ठाकुर ने कहा कि खेलों से युवाओं के भविष्य संवर रहे हैं। भारत सरकार के साथ बिहार सरकार भी "मेडल लाओ नौक...