पीलीभीत, मई 27 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजीडेंट ने एक लिपिक से अभद्रता कर दी। जानकारी होने पर लिपिकों ने हंगामा करते हुए कार्यालय मं ताला लगा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची मेडीकल कॉलेज की प्राचार्या ने लिपिकों से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इसको लेकर कुछ देर तक जिला अस्पताल में गहमागहमी का माहौल रहा। सोमवार दोपहर 12 बजे जिला अस्पताल कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक अमित मिश्रा,कनिष्ठ सहायक रवि कुमार और कार्यालय का स्टाफ अपने कार्यालय में काम कर रहा था। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉ. कुलवंत वहां पहुंचे और अमित मिश्रा से मोबाइल फोन न उठाने को लेकर अभद्रता करना शुरू कर दी। जब अन्य स्टाफ ने इसका विरोध किया तो उन्होंने स्टाफ से भी अभद्रता कर द...