रांची, मई 30 -- खूंटी, प्रतिनिधि। महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित होने वाले जूनियर राष्ट्रीय लगोरी चैंपियनशिप के लिए खूंटी के चार खिलाड़ी का चयन किया गया है। राष्ट्रीय स्तर के लगोरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली झारखंड टीम में बालक वर्ग में सत्यम कुमार महतो व पवन सिंह और बालिका वर्ग में रिया कुमारी व नीतिका भेंगरा का चयन हुआ है। जिला के चार बच्चों के झारखंड टीम में चयन होने से जिले के खेलप्रेमियों में हर्ष का माहौल है। विदित हो कि चैंपियनशिप में जाने से पूर्व झारखंड राज्य लगोरी संघ के द्वारा 2 जून तक कोडरमा में कैंप लगाया जाएगा। जहां से 3 जून को झारखंड लगोरी टीम बालक एवं बालिका नासिक के लिए प्रस्थान करेगी। यह जानकारी जिला लगोरी संघ के सचिव शिव कुमार महतो ने दी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...