चाईबासा, दिसम्बर 27 -- चाईबासा। जूनियर योगा चैंपियनशिप गोल्डन जूबिली राष्ट्रीय स्टार की प्रतियोगिता का आयोजन झरखंड राज्य योगा एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मध्यम सी झारखंड की राजधानी रांची के रतन लाल जैन धर्मशाला, रातु रोड में 27 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में गोल्डन जुबिली सब-जूनियर एंड जूनियर राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में पूरे देश के 26 राज्यों से विजेता 750 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय से पश्चिम सिंहभूम योगा एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तीन प्रतिभावान खिलाड़ी क्रमशः बालक वर्ग में 10 से 12 वर्ष से उत्तम तिवारी एवम अरीता दास ,बालिका वर्ग से अंशिका कुमारी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। भाग ले रहे प्रतिभागियों के साथ सुब्रत दास और रश्मि सिंकु, झारखंड योग स्पोर्ट्स...