जौनपुर, अक्टूबर 14 -- जौनपुर, संवाददाता। तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं शिक्षकों की टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश चंद्र एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. कौस्तुभ ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर किया। विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग के 42 विद्यालयों तथा सीनियर वर्ग के 32 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया। वहीं टीएलएम प्रदर्शनी में जनपद के सभी राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों ने अपनी शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की। निर्णायक मंडल में डॉ. लाल साहब सिंह, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. रमेश कुमार सिंह, प्रेमचंद यादव, दुर्गेश यादव, विन...