अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, संवाददाता। आगरा रोड स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में बीट वारियर्स डांस चैंपियनशिप सीजन-6 के ग्रांड फिनाले का आयोजन हुआ। विंग्स ऑन कत्थक डांस एकेडमी द्वारा आयोजित चैंपियनशिप का शुभारंभ शेखर सराफ ग्रुप के एमडी सुमित सराफ ने किया। मुख्य आकर्षण सुपर डांसर फेम पंकज थापा मौजूद रहे। प्रतियोगिता में कुल चार श्रेणियों में मुकाबले आयोजित किए गए। सोलो जूनियर, सोलो सीनियर, डुएट और ग्रुप डांस। जूनियर वर्ग में पांच से चौदह वर्ष तथा सीनियर वर्ग में पंद्रह वर्ष से ऊपर के सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि लाजेश कुमारी, आभा गर्ग, संजय माहेश्वरी, शांतनु गर्ग, आकांक्षा सर्राफ, मयूरी गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, चिकी अग्रवाल, नलिन कुमार, बरखा गर्ग, निकिता अग्रवाल, अर्जिता अग्रवाल और मोनिका जैन...