पीलीभीत, अप्रैल 6 -- अंबेडकर पॉयनियस सोसाइटी ने अंबेडकर ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें जूनियर वर्ग में अक्शरा और सीनियर वर्ग में धर्मपाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। शहर के वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में 19 मार्च को अंबेडकर ज्ञान परीक्षा कराई गई थी। जूनियर वर्ग में 402 और सीनियर वर्ग में 127 बच्चे शामिल हुए थे। परीक्षा नियंत्रक श्रीगोपाल ने बताया कि 14अप्रैल को अंबेडकर नगर में अंबेडकर जयंती समारोह में उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...