झांसी, नवम्बर 11 -- महिला जूनियर विश्व कप 2025 के लिए हॉकी इंडिया ने की भारतीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें झांसी नगर को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है। विश्वकप के लिए घोषित की गई टीम में झाँसी नगर की बेटी ज्योति सिंह को टीम में जगह मिली है। मसीहागंज निवासी ज्योति के पिता रेलवे में कार्यरत है और एथलेटिक के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर चुके है। एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 का आयोजन 25 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच चिली के सैंटियागो में होगा। हॉकी इंडिया ने इस विश्व कप के लिए 18 खिलाड़ियों के साथ दो वैकल्पिक खिलाड़ियों वाली 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...