गाजीपुर, नवम्बर 16 -- गाजीपुर (खानपुर)। चेन्नई और मदुरई में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में करमपुर निवासी अजीत यादव का भी चयन हुआ है।यह 28 नवंबर से दस दिसंबर तक खेला जाएगा। अजीत के पिता खेती कर परिवार का भरण- पोषण करते हैं। मेघबरन सिंह विद्यालय के छात्र और भदैला मठिया निवासी अजीत का चयन पहली बार जूनियर भारतीय हॉकी टीम में हुआ है। इससे पहले वह लखनऊ स्पोर्ट कॉलेज में प्रतिभा दिखा चुके हैं। अजीत के पिता ने उसे कभी खेलने से नहीं रोका ओलंपियन विजेता हॉकी अकादमी मेघबरन सिंह के प्रशिक्षु में हॉकी खेलना सीखा। संचालक अनिकेत सिंह बताया कि यह उसकी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि वह इस मुकाम को हासिल कर सका। हम सबको अजीत से यही उम्मीद थी। हॉकी इंडिया ने जूनियर हॉकी विश्वकप के लिए जूनियर भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा की। तमिलनाडु में 28 नवंबर से शुरू हो रहे इस...