देवरिया, मई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी, देवरिया के सभागार में जूनियर ब्यूटी प्रैक्टिशनर एवं लघु उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम के नवीन बैच का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण में जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से कुल 35 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। उद्घाटन आरसेटी निदेशक विशाल गुप्ता ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जो कम लागत में अधिक लाभ देने वाला है। उन्होंने प्रतिभागियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रशिक्षण की उपयोगिता को विस्तार से बताया।इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य सोमनाथ मिश्रा एवं विनय शंकर मणि त्रिपाठी, कार्यालय सहायक श्री अभिषेक कुमार तिवारी सहित आरसेटी स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने प्रशिक्षण के विभिन्न प...