मुंगेर, दिसम्बर 22 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम, जमुई में आयोजित दो दिवसीय बिहार राज्य स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका खो-खो चैंपियनशिप 2025-26 में मुंगेर जिला खो-खो संघ की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं जमुई जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी। मुंगेर जिला खो-खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह ने बताया कि मुंगेर जिले के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उपविजेता बनी बालिका टीम को मुख्य अतिथि जमुई नगर निगम के उप चेयरमैन नीतीश सिंह, बिहार खो-खो एसोसिएशन के महासचिव नीरज कुमार पप्पू एवं ऑक्सफोर्ड स्कूल के प्रिंसिपल ऋतु...