मुंगेर, दिसम्बर 18 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जूनियर बिहार स्टेट बालक एवं बालिका खो-खो चैंपियनशिप-2025 के लिए मुंगेर जिला के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल बुधवार को इंडोर स्टेडियम, मुंगेर में आयोजित किया गया। ट्रायल में जिले के विभिन्न प्रखंडों के सरकारी व निजी स्कूलों और कॉलेजों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह ने बताया कि इस ट्रायल के आधार पर चयनित खिलाड़ी जमुई में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन बंगलौर में आयोजित नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2025-26 के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीनियर डिप्टी कलेक्टर सह जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। संचालन समाजसेवी आमिर इस्लाम ने किया। -------...