अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हीरालाल बाहरसैनी ग्राउंड पर हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित क्रेजी किड्स सीजन दो का फाइनल मुकाबला बाहुबली ने अपने नाम किया। यह मुकाबला तूफान टोली व जूनियर बाहुबली के मध्य खेला गया। रविवार को जूनियर बाहुबली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लियाञ तूफान टोली ने 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 23 रन बनाए। किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाहुबली की टीम ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। हितांश को मेन ऑफ द मैच मिला। जीत के साथ बाहुबली ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल मुकाबले में बाहुबली की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया। टूर्नामेंट के स्पॉन्सर हीरो प्रीमिया के डायरेक्टर अंकुर साईं ने आकर्षक उपहार विजेता टीम के खिलाड़ियों को दिए। बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश गुप्ता एलआईसी...