बरेली, सितम्बर 22 -- 21 से 28 सितंबर तक आगरा में हो रही जूनियर बालिका स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बरेली मंडल व मुरादाबाद मंडल के बीच हुआ। खेल के 23वें मिनट में नैंसी के पास पर मानवी ने गोल कर बरेली का खाता खोलते हुए 1-0 से बढ़त दिलाई। हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 से बरेली की बढ़त रही। हाफ टाइम के बाद मुरादाबाद की टीम ने कई अच्छे मूव बनाए, लेकिन डिफेंडर महिमा ने अपनी मौजूदगी दिखा मुरादाबाद के सभी आक्रमण फेल कर दिए। इसी बीच वंशिका व एलिमा ने तालमेल दिखाया और अपने हाफ से लेकर बाल मुरादाबाद के पैनाल्टी एरिया में लाकर मानवी को दिया जिसने बगैर गलती फुटबॉल को गोल में डालकर स्कोर 2-0 करके टीम को बढ़त दिलाई। अंत में मुरादाबाद को बरेली मंडल की टीम ने 2-0 से हराया। टीम कोच कसक ने खुशी जाहिर की। बरेली फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मून रौबिंसन, अध्यक्ष...