गोरखपुर, सितम्बर 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खेल विभाग उत्तर प्रदेश एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित प्रदेशीय संघ समन्वय जूनियर बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। चार दिवसीय यह प्रतियोगिता का रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई। फाइनल मुकाबले में आगरा मंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर मंडल को 39-17 अंकों से पराजित कर खिताबी जीत हासिल की। वहीं, गोरखपुर मंडल उपविजेता रहा। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय रहीं। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर ने बुके, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया। समारोह में जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव मिथलेश शर्मा, उप क्रीड़ाधिकारी आजाद सिंह, दिवाकर राम, प्रवीण राय, सोनू चौरसिया, विनय पांडेय, सीमा विश्व...