छपरा, सितम्बर 28 -- दिघवारा, निसं। प्रखंड के मलखाचक गांव में दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में रविवार को जूनियर बालिका फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ, जिसमें अखंड ज्योति फुटबॉल टीम परसा ने छपरा की टीम को 2- 0 से हराकर विजेता कप पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारी विभाग के निबंधक रजनीश कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रद्युमन कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच में सभी खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन दिखाया और दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।काफी रोमांचक मुकाबले में अखंड ज्योति फुटबॉल एकेडमी परसा ने छपरा को 2-0 से हराकर विजेता ट्राफी को अपने नाम कर लिया। विजेता और उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि रजनीश कुमार सिंह,प्रमुख चिकित्सक डॉ अजीत कुमार सिंह और अंकेक्षण पदाधिकारी मोहनी कुमारी ने संयुक्त रूप स...