मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- सोनकपुर स्टेडियम में पं दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को हैण्डबाल जूनियर बालक वर्ग की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। शुभारंभ उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव अजय पाठक व क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने किया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया है, जिसमें पहला मैच स्टेडियम व शान्तिनिकेतन स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम टीम ने 4-2 से यह मैच जीत लिया। दूसरा मैच राजेन्द्रा एकेडमी व महाराजा अग्रसेन इ़ का के मध्य खेला गया, जिसमें राजेन्द्रा एकेडमी 6-5 से यह मैच जीत लिया। तीसरा मैच अपैक्स स्कूल व आरएन के मध्य खेला गया, जिसमें अपैक्स स्कूल ने 6-5 से यह मैच जीत लिया। चौथा मैच ग्रीन मिडोज बनाम चित्रगुप्त इ० का के मध्य खेला गया, जिसमें ग्रीन मिडोज 4-3 से मैच ज...