प्रयागराज, सितम्बर 14 -- एपेक्स नैनी ए ने जिलास्तरीय जूनियर बालक हैंडबाल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रयागराज स्टेडियम को 15-08 से हराया। विजेता टीम के अनुभव ने छह, उत्कर्ष, आर्यमान एवं सागर ने तीन-तीन और पराजित टीम के आदित्य ने तीन, यश राही एवं सनी कनौजिया ने दो-दो तथा हर्षित गुप्ता ने एक गोल किया। एपेक्स नैनी ए ने ध्रुव एकेडमी बी को 12-06 और प्रयागराज स्टेडियम ने एपेक्स नैनी सी को 19-08 से हराकर खिताबी दौर में स्थान बनाया था। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में शनिवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन किशोर कुमार और पंकज यादव ने किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार, मोहम्मद रुस्तम खान और कौशल दीक्षित ने पुरस्कार बांटे। इस मौके पर उप क्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, नेहा पांडेय, अतुल सिंह, मयंक दीक्षित, संकेत मिश्र, दीपक सिंह, आयुष शर्...