कन्नौज, नवम्बर 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जिला खेल कार्यालय सौरिख के तत्वधान में हॉकी इंडिया के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जूनियर बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद की बालक और बालिकाओं की अलग-अलग 6 टीमों में प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम सौरिख तथा बालिका वर्ग में कानपुर पब्लिक स्कूल ने फाइनल मैच जीते। सौरिख थाना क्षेत्र के गांव हरिभानपुर में स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी इंडिया के 100 वर्ष पूर्ण होने पर जूनियर के बालक बालिकाओं की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।वही हॉकी की प्रतियोगिता से पहले मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तथा उनके द्वारा हॉकी खेल में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए जो योगदान दिया गया उस संबंध में जनपद के उभरते हुए खिलाड़ियों को बताया गया ...