कौशाम्बी, जुलाई 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय कौशाम्बी में जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका वर्ग की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 21 जुलाई से शुरू होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने वाली टीमों, खिलाड़ियों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू ने बताया कि बालक वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 जुलाई तक किया जायेगा। बालक वर्ग हाकी प्रतियोगिता का आयोजन 24 जुलाई तो बालिका वर्ग हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन 25 जुलाई को किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जनपद के इच्छुक खिलाड़ी/टीमों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र सहित अपनी प्रविष्टि जिला खेल कार्यालय कौशाम्बी में दिनांक 21 जुलाई को 10 बजे प्रस्तुत करना होगा। प्रतियोगित...