आगरा, जुलाई 15 -- सोरों के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 10 अलग-अलग भार वर्ग के पहलवानों ने अखाड़े में कुश्ती के दांव पेच दिखाए। कुश्ती प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार यादव ने पुरुस्कार प्रदान किए। मंगलवार को कुश्ती प्रतियोगिता में 75 किलोग्राम भार वर्ग में कृष्णा प्रथम, करन द्वितीय व प्रशांत तृतीय स्थान पर रहे। कुश्ती के 61 किलोग्राम भार वर्ग में उर्वेश प्रथम, टीटू द्वितीय व विक्रम तृतीय स्थान पर रहे। 65 किलोग्राम भार वर्ग में लकी प्रथम, रोहित द्वितीय व अनमोल तृतीय स्थान पर रहे। 70 किलोग्राम भार वर्ग में दीपांशु प्रथम, अंश द्वितीय व योगेश तृतीय स्थान पर रहे। कुश्ती के 74 किलोग्राम भार वर्ग में सचिन प्रथम, गगन द्वितीय व आदित्य तृतीय स्थान पर रहे। 79 किलोग्राम भार वर्ग में अतेंद्र प्रथम, शीलू द्वितीय व...