अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में सहोदिया अलीगढ़ इंटर स्कूल जूनियर प्रो कबड्डी चैंपियनशिप लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया। बालक और बालिका दोनों ही वर्गों में ब्रिलिएंट स्कूल ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य चौधरी ऋषिपाल सिंह ने कहा कि बदलते परिवेश में कबड्डी जैसे भारतीय और प्राचीन खेल को प्रासंगिक बनाने के लिए ब्रिलिएंट स्कूल के प्रबंधन द्वारा एक अच्छा कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि संघर्ष से ही खिलाड़ी बनते हैं। अच्छे खिलाड़ी सौहार्द को कभी भूलते नहीं हैं। विजेता को उपविजेता का सदैव सम्मान करना चाहिए। जिला क्रीड़ा अधिकारी राममिलन सिंह ने कहा कि संयोजन को देखकर नहीं लग रहा कि यह जिले स्तर का आयोजन है, जिन मानकों के अनुसार यह आयोजन संपादित और संचालित करवाया गया, वह अ...