शाहजहांपुर, अप्रैल 4 -- तिलहर,संवाददाता। उच्च प्राथमिक विद्यालय पकड़िया में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह मनाते हुए रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए। मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक रघुवीर सहाय के निर्देशन में कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने सरस्वती वंदना से की। मुख्य अतिथि रिटायर्ड शिक्षक भगवान सिंह, अखिलेश मल्होत्रा एवं प्रधान मंगल सिंह ने बच्चों को आगामी शिक्षा के लिए जागरूक किया। शिक्षक रघुवीर सहाय ने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। इसके बाद मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सरकारी स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम देखकर गांव के लोगों ने प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...