किशनगंज, जून 2 -- किशनगंज, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय किशनगंज में एक सुंदर और भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अंतिम वर्ष के छात्रों को हार्दिक शुभकामनाओं और आत्मीयता के साथ विदाई दी। यह आयोजन कॉलेज प्रशासन के मार्गदर्शन में पूरी गरिमा और सजगता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सुंदर सिलसिला शुरू हुआ। रंग-बिरंगी सजावट, मंच पर उत्साह से भरी प्रस्तुतियाँ और छात्रों की भावनाएं-इन सबने मिलकर माहौल को पूरी तरह आत्मीय बना दिया। जूनियर्स ने मिलकर अपने सीनियर्स के लिए कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें गीत, नृत्य, कविता, हास्य संवाद और नाट्य प्रस्तुति शामिल ...