खगडि़या, जून 10 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि महाराष्ट्र में गत सात जून तक आयोजित जूनियर नेशनल लगोरी चैंपियनशिप में बिहार की बालक टीम विजेता और बालिका टीम उपविजेता रही। बिहार बालक टीम में खगड़िया के पांच खिलाडी ऋषभ बेलदौर, अंकित कुमार महेशखंूट, आर्यन कुमार चौथम, सुशांत कुमार झिकटिया और मधुकर कुमार रामचंद्रपुर शामिल थे। वही उपविजेता रही बालिका टीम में पसराहा की प्रीति कुमारी और नेहा कुमारी शामिल थी। विजेता और उपविजेता रही बिहार टीम के सदस्यों के खगड़िया स्टेशन पर आने के बाद शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, लागोरी संघ के सचिव दीपक कुमार, रोशन कुमार, रेफरी रौशन कुमार, कोच हर्ष कुमार और अनिरुद्ध कुमार ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। मौके पर उन्हों...