मुरादाबाद, जून 16 -- पिट्टू एसोसिएशन ने जूनियर नेशनल पिट्टू चैंपियनशिप के लिए 10 दिवसीय शिविर ग्रीन मिडोज स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें सोमवार को प्रदेश टीम की चयन प्रक्रिया पूरी की गई। साथ ही टीम में चयनित खिलाड़ी जूनियर नेशनल पिट्टू चैंपियनशिप के लिए रवाना हुए। शिविर में 10 बालिका व 3 बालक का चयन उत्तरप्रदेश की टीम में हुआ है जो पिट्टू फेडरेशन के द्वारा आयोजित द्वितीय जूनियर नेशनल पिट्टू चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे जिसका आयोजन 18 से 20 जून में देहरादून के स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता में देश भर से सभी राज्यों से टीम प्रतिभाग करेंगी। बालिका टीम में चयनित खिलाड़ी नेहा नेगी, श्रद्धा अग्रवाल, विकांशा विश्नोई, गरिमा, तनिषा चौधरी, विदुषी शर्मा, विदुषी पाल, मोनिका चौधरी, भव्या व यशवी रहीं । वहीं बालक टीम में तीन खिलाड़ी चयनित दीपक सिं...