चाईबासा, सितम्बर 29 -- चाईबासा। हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में चाईबासा शहर के दो खिलाड़ियों ने सिल्वर पदक और एक रजत पदक जीत कर शहर के नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में चाईबासा के पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें से दो खिलाड़ियों ने सिल्वर और एक खिलाड़ी ने रजत पदक जीता। जिसमें विजय खिलाड़ियों में सुमन सौरभ सिंकु ने रजत पदक, विनीत सिरका ने रजत पदक और सोम सागर सिंकु ने कांस्य पदक जीता। इस दौरान खिलाड़ियों के कोच आकाश हेम्ब्रोम एवं मैनेजर बालकृष्ण देवगम मौजूद थे। रविवार को शहर आगमन पर खिलाड़ियों का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने खिलाड़ियों को पुष्प गुच्छ एवं शोल ओढा़ कर स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...