मिर्जापुर, जुलाई 4 -- अदलहाट,हिन्दुस्तान संवाद । उत्तराखंड के हरिद्वार में 28 जून से एक जुलाई के बीच हुए अंडर -18 जूनियर नेशनल कबड्डी में जिले की रागिनी ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) से खेलते हुए कांस्य पदक जीता है। यही नहीं रागिनी ने कम उम्र में ही तीन बार नेशनल कबड्डी में प्रतिभाग कर देश में जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में हरियाणा ने साईं को 33-28 के अंतर से पराजित कर गोल्ड मेडल जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया,लेकिन अपने लीग मैच में रागिनी ने अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाते हुए विदर्भा को 54-23 से, कर्नाटक को 64-18 से पराजित किया। प्री क्वाटर फाइनल में तेलंगाना को 27-18 के अंतर से हराया। क्वाटर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम को 30-27 के अंतर से पराजित कर रागिनी की साईं टीम सेमीफाइनल में पहुंची।...